
‘रवि कुमार’ बने आईटी कंपनी Cognizant के नए CEO
2023-01-14 : हाल ही में, प्रमुख आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने इंफोसिस के पूर्व प्रेसिडेंट रवि कुमार (Ravi Kumar) को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की रवि यहाँ इस पद पर "ब्रायन हम्फ्रीज" की जगह लेंगे। इससे पहले रवि ने वर्ष 2016 से लेकर 2022 तक इंफोसिस में प्रेसिडेंट की कमान संभाली थी।
रवि कुमार ने शिवाजी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल की है। उन्होंने जैवियर इंस्ट्रीट्यूट ऑफ मैनेंजमेंट एमबीए की डिग्री हासिल की है। ध्यान रहे की कॉग्निजेंट टेक्नॉलजी सोल्यूशन्स (कॉग्निजेंट) नैस्डैक: CTSH अमेरिका स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो व्यापार तकनीक और परामर्श सेवाएं प्रदान करती है, इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूजर्सी के टीनेक में हैं।