
India’s First Glass Igloo Restaurant : कश्मीर के गुलमर्ग में खुला
2023-02-10 : हाल ही में, कश्मीर के गुलमर्ग में भारत का पहला ग्लास इग्लू रेस्तरां (India’s First Glass Igloo Restaurant) खोला गया है। कांच की दीवार वाले इस रेस्तरां को गुलमर्ग के कोलाहोई ग्रीन हाइट्स होटल ने बर्फ के बीच बनाया है। यह कांच वाला यह अनूठा रेस्तरां सबसे अच्छा दृश्य प्रस्तुत करता है। इन ग्लास इग्लू में एक बार में 8 लोग बैठ सकते हैं। देखने में यह ग्लास इग्लू रेस्तरां बहुत खूबसूरत दिखाई देता है।
जानकारी रहे की इग्लू का मतलब होता है - बर्फ का घर। आमतौर पर आर्कटिक क्षेत्र के अलावा ग्रीनलैंड, कनाडा, पूर्वीय रूस के उप आर्कटिक क्षेत्रों में भी पाए जाते हैं। वे खासतौर पर पृथ्वी के उत्तरी हिस्से यानी आर्कटिक क्षेत्र में पाए जाते हैं, जहां के मूल निवासियों को "इनुइट" कहा जाता है।