Forgot password?    Sign UP
‘एरिक गार्सेटी’ बने भारत में अमेरिका के नए राजदूत

‘एरिक गार्सेटी’ बने भारत में अमेरिका के नए राजदूत


Advertisement :

2023-03-16 : हाल ही में, भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) को नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की भारत में किसी अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति लगभग दो साल बाद की गयी है। इससे पहले "केनिथ जस्टर" भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे। इनके बाद यह पद पिछले दो साल से खाली था।

About Eric Garcetti In Hindi :



◉ इनका जन्म 4 फरवरी, 1971 को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हुआ था।

◉ यह राजनीति विज्ञान और शहरी नियोजन के एक्सपर्ट है।

◉ इन्होने वर्ष 1992 में जॉन जे स्कॉलर के रूप में कोलंबिया विश्वविद्यालय से कला स्नातक की डिग्री हासिल की है।

◉ इसके अलावा इन्होने 1993 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में मास्टर ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स की डिग्री हासिल की है।

◉ वह 12 साल तक अमेरिकी नौसेना रिजर्व में एक अधिकारी भी रह चुके हैं।

◉ गार्सेटी वर्ष 2013 में लॉस एंजिल्स के मेयर चुने गए और पिछले 100 साल के इतिहास में गार्सेटी सबसे कम उम्र के मेयर बने थे।

Provide Comments :


Advertisement :