Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के ‘रवि चौधरी’ बने अमेरिकी एयरफोर्स के सहायक रक्षा मंत्री

भारतीय मूल के ‘रवि चौधरी’ बने अमेरिकी एयरफोर्स के सहायक रक्षा मंत्री


Advertisement :

2023-03-16 : हाल ही में, अमेरिका की सीनेट ने वायुसेना के सहायक रक्षा मंत्री पद के लिए भारतीय-अमेरिकी रवि चौधरी (Ravi Chaudhary) को नियुक्त किया है। इसके साथ ही वह इस पद पर पहुचनें वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए है। आपको बता दे की यह पद अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के शीर्ष पदों में से एक है।

About Ravi Chaudhary In Hindi :



◉ चौधरी के पास जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय डीएलएस से कार्यकारी नेतृत्व व नवाचार में विशेषज्ञता की डॉक्टरेट उपाधि है।

◉ उन्होंने संघीय कार्यकारी संस्थान से स्नातक की पढ़ाई की है।

◉ चौधरी दशकों से अधिक समय तक एक सक्रिय वायु सेना पायलट के रूप में कार्य किया है।

◉ इन्होने 1993 और 2015 के बीच अमेरिकी वायु सेना पायलट के रूप में अपनी सेवाएं दी है।

◉ चौधरी ने अफगानिस्तान और इराक में कई युद्ध अभियानों का भी नेतृत्व किया है।

Provide Comments :


Advertisement :