
International Day Of Happiness : 20th March
2023-03-21 : हाल ही में, 20 मार्च 2023 को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Day Of Happiness : 20th March) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 20 मार्च को लोगों के जीवन में खुशियों का महत्व बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - सावधान रहें, आभारी रहें, दयालु बनें (Be Mindful, Be Grateful, Be Kind) रखी गयी है।
जानकारी के लिए बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष मनाने का रेजुलेशन 20 जुलाई 2012 में संयुक्त राष्ट्र से पास हुआ था। इसके बाद साल 2013 के 20 मार्च से यह हर साल इसी तारीख को सेलिब्रेट किया जाने लगा। इस दिन को मनाने के पीछे मशहूर समाजसेवी "जेमी इलियन" के प्रयासों को माना जाता है।