 
								‘मार्क निकोलस’ बने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नए अध्यक्ष
                                    2023-05-06 : हाल ही में, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर मार्क निकोलस (Mark Nicholas) को मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) का नया अध्यक्ष चुना गया। आपको बता दे की निकोलस यहाँ इस पद पर वर्तमान अध्यक्ष "स्टीफन फ्राई" का स्थान लेंगे। निकोलस टेलीविज़न क्रिकेट में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले कमेंटेटरों में से एक हैं। उन्होंने करीब दो दशक के पेशेवर करियर में 25,000 से अधिक रन बनाए और 173 विकेट लिए हैं।
About Marylebone Cricket Club (MCC) In Hindi :
◉ मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की स्थापना वर्ष 1787 में सेंट जॉन्स वुड, लंदन में की गई थी।
◉ एमसीसी पूरी दुनिया में क्रिकेट से जुड़े नियमों की संरक्षक है।
◉ मौजूदा समय में नियमों में बदलाव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा किया जाता है लेकिन इनका कॉपीराईट भी अभी तक एमसीसी के पास ही है।
◉ क्लब के 18 हजार फुलटाइम और 5 हजार एसोसिएट मेंबर हैं।
									
 
							 
												