
दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेटर ‘शबनीम इस्माइल’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास
2023-05-06 : हाल ही में, 34 वर्ष की दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दे की इस्माइल ने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। इन्होने अपने देश के लिए 127 वनडे मैच खेलते हुए 191 विकेट झटके। जानकारी रहे की वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भारत की झुलन गोस्वामी (255) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
इसके अलावा इन्होने 113 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 123 विकेट लिए है। शबनिम इस्माइल के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 43 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 21 ओवर मेडन फेंके हैं। इन्होने वर्ष 2007 में एक टेस्ट खेला, जिसमें तीन विकेट लिए थे।