
अभिनेत्री आलिया भट्ट बनी फैशन ब्रांड Gucci की पहली इंडियन ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर
2023-05-13 : हाल ही में, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लग्जरी लेबल Gucci के न्यू फेस के रूप में चुनी गई हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि फैशन हाउस ने उन्हें सिर्फ इंडिया के लिए नहीं बल्कि ग्लोबल ब्रैंड एम्बेसडर के रूप में चुना है। आपको बता दे की Gucci एक इटैलियन हाइ-एंड लग्जरी फैशन हाउस है। ये हैंडबैग्स से लेकर रेडी-टू-वेअर, फुटवेअर, एक्ससरीज और होम डेकोरेशन से जुड़ी चीजों का निर्माण करता है।
Gucci की स्थापना वर्ष 1921 में हुई थी। वैसे आलिया भट्ट ने अपने टैलेंट और स्टाइल के दम पर खास मुकाम हासिल किया है। एक फैशन दीवा होने के साथ साथ वो उम्दा एक्ट्रेस हैं और विदेशों में भी खूब पसंद की जाती हैं। अपने परफॉर्मेंस के दम पर वो लगातार लोगों के दिल जीत रही हैं।