
‘जनार्दन प्रसाद’ बने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के नए महानिदेशक
2023-06-08 : हाल ही में, जनार्दन प्रसाद (Janardan Prasad) को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की प्रसाद ने यहाँ इस पद पर "डॉ. एस राजू" का स्थान लिया है। प्रसाद पटना विश्वविद्यालय से भूविज्ञान में स्नातकोत्तर हैं और वर्ष 1988 में भूविज्ञानी के रूप में जीएसआई, गांधीनगर में शामिल हुए थे। इनको मेटलोजेनी और खनन अन्वेषण अध्ययन आदि का अनुभव है।
About Geological Survey of India :
⦿ यह खान मंत्रालय (Ministry of Mines) के अधीन कार्य करता है।
⦿ भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की स्थापना 04 मार्च 1851 में की गयी थी।
⦿ इसका मुख्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थित है।
⦿ इसके मुख्य कार्य - खनिज संसाधनों का निरंतर आंकलन करना, जमीनी, हवाई और समुद्री सर्वेक्षण करना और खनिज पूर्वेक्षण और जाँच करना आदि है।