
India’s first Drone Police Unit : चेन्नई शहर में हुई तैनात
2023-07-05 : हाल ही में, तमिलनाडु के चेन्नई शहर में भारत की पहली ड्रोन पुलिस यूनिट (India’s first Drone Police Unit) तैनात की गई है। अब इसकी मदद से शहर में विशेष रूप से बड़ी सभाओं, वाहन पंजीकरण डेटा की वास्तविक समय की जांच और संदिग्धों की पहचान करने में मदद मिल सकेगी। इस पुलिस बल का मुख्य कार्य हवा से अपराधियों पर नजर रखना होगा। ये ड्रोन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं।
इनको ग्राउंड स्टेशन से करीब पांच से 10 किलोमीटर की दूरी तक संचालित किया जा सकता है। इस ड्रोन पुलिस यूनिट को तीन श्रेणियों में बांटा गया है और तीन श्रेणियों के लिए कुल नौ ड्रोन उपलब्ध कराए गए हैं। मतलब यह की एक श्रेणी के लिए तीन ड्रोन मुहैया कराए गए हैं। इन नौ ड्रोनों में 6 क्विक रिस्पांस सर्विलांस ड्रोन, 01 हेवी लिफ्ट मल्टीरोटर ड्रोन और 02 लॉन्ग रेंज सर्वे विंग प्लेस ड्रोन शामिल हैं।