
‘शत्रुजीत सिंह कपूर’ बने हरियाणा के नए DGP
2023-08-17 : हाल ही में, 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर (Shatrujeet Singh Kapoor) को हरियाणा राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में नियुक्त किया गया है। जानकारी रहे की शत्रुजीत सिंह ने यहाँ इस पद पर "पीके अग्रवाल" का स्थान लिया जो पिछले दिनों अपने पद से रिटायर हो चुके है। इससे पहले कपूर वर्ष 2002 से लेकर 2005 तक CBI में SP और DIG के पद पर रहे है।
वहीँ पुलिस महानिरीक्षक के रूप में वह पहली बार हिसार आए फिर फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात रहे। वह रेवाड़ी में भी महानिरीक्षक के तौर पर काम करते रहे। इनकी पढाई की बात करें तो इन्होने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक किया हुआ है। वैसे इनका पुराना रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।