
पाकिस्तानी क्रिकेटर ‘वहाब रियाज’ ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास
2023-08-18 : हाल ही में, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया है। आपको बता दे की रियाज ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) साल 2008 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। और अपने पुरे अन्तर्राष्ट्रीय करियर में इन्होने (Wahab Riaz Stats) 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। जिनमे टेस्ट में 83, वनडे में 120 और टी-20 क्रिकेट में कुल 34 विकेट हासिल किए थे।
वैसे रियाज इतने कामयाब बॉलर होने के बावजूद भी पिछले कई सालों से राष्ट्रीय टीम से बहार चल रहे थे। 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2020 के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि अब वह दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।