
World Photography Day : 19th August
2023-08-20 : हाल ही में, 19 अगस्त 2023 को दुनियाभर में विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day : 19th August) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 19 अगस्त को फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने, विचारों को एक-दूसरे के बीच साझा करने तथा सबको प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
हर वर्ष इस दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है इसी प्रकार इस वर्ष इस दिवस की थीम - LANDSCAPES रखी गयी है। ध्यान दे की ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर "कोर्स्के आरा" ने साल 2009 में विश्व फोटोग्राफी दिवस योजना की शुरुआत की थी।
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर 19 अगस्त 2010 को पहले वैश्विक ऑनलाइन गैलरी का आयोजन किया गया था। वहीं अमेरिकन फोटोग्राफर "रॉबर्ट कॉर्नेलियस" ने साल 1839 के शुरूआती महीने में एक सेल्फी (First Selfie In The World) ली थी।