
‘पीआर शेषाद्रि’ बने साउथ इंडियन बैंक के नए MD & CEO
2023-08-20 : हाल ही में, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ‘पीआर शेषाद्रि’ को आगामी तीन वर्षों के लिए साउथ इंडियन बैंक के नए प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की शेषाद्रि ने यहाँ इस पद पर "मुरली रामकृष्णन" का स्थान लिया है। इससे पहले शेषाद्रि ऑपरेटिंग और बोर्ड लेवल पर कई तरह की जिम्मेदारियां निभा रहे थे। इस प्रकार शेषाद्री कई अहम पद संभाल चुके हैं।
All About South Indian Bank In Hindi :
◉ इस बैंक का मुख्यालय केरल के त्रिशूर में है।
◉ इस बैंक को वर्ष 1928 में कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था।
◉ इसने 29 जनवरी 1929 को राउंड साउथ, त्रिशूर में कारोबार शुरू किया था।
◉ 07 अगस्त 1946 को यह एक अनुसूचित बैंक बन गया।
◉ ध्यान रहे की यह जून 1993 में विशेष रूप से निर्यात और आयात कारोबार को पूरा करने के लिए ‘विदेशी शाखा’ खोलने वाला केरल का पहला प्राइवेट सेक्टर का बैंक बना था।