World Physiotherapy Day : 08th September
2023-09-11 : हाल ही में, 08 सितम्बर 2023 को दुनियाभर में विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस (World Physiotherapy Day : 08th September) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 08 सितम्बर को शरीर की कसरत को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है, क्योंकि एक्सरसाइज की तरह ही शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए फिजियोथरेपी की जरूरत होती है। कई बार कुछ बीमारियों या फिर शरीर के दर्द को कम करने के लिए भी डॉक्टर फिजियोथेरेपी करवाने की सलाह देते हैं। कमर दर्द, पीठ दर्द और पैरों में दर्द की लिए सबसे पहले फिजियोथेरेपी की सलाह दी जाती है।
इस वर्ष इस दिवस की थीम - Prevention and Management of Osteoarthritis रखी गयी है। इस दिवस के इतिहास की बात करें तो वर्ष 1996 में 8 सितंबर की तारीख को World Physiotherapy Day के रूप में चुना गया था। ध्यान रहे की विश्व फिजियोथेरेपी की स्थापना भी इसी दिन 1951 में हुई थी।