
India’s First Underground Transformer : बेंगलुरु में स्थापित किया गया
2023-09-11 : हाल ही में, ऊर्जा मंत्री के.जे. जॉर्ज ने कर्नाटक के बेंगलुरु में 15वें एवेन्यू, मल्लेश्वरम में भारत के पहले भूमिगत बिजली ट्रांसफार्मर स्टेशन (India’s First Underground Transformer) का उद्घाटन किया है। उम्मीद है की इस पहल से बिजली आपूर्ति की सुरक्षा, विश्वसनीयता और गुणवत्ता में वृद्धि होगी। यह भूमिगत परियोजना कुछ प्रमुख उद्देश्यों के साथ शुरू की गई है जैसे - विद्युत दुर्घटनाओं को रोककर सुरक्षा बढ़ाना, निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना और पैदल यात्रियों की सुरक्षा करना आदि।
ध्यान रहे की भारत में यह पहला भूमिगत बिजली ट्रांसफार्मर स्टेशन बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) और ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के सहयोग से विकसित किया गया है और इसमें 500 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर शामिल है।
दुनियाभर की बात करें तो केवल पश्चिमी देशों में ही बिजली ट्रांसफार्मर भूमिगत स्टेशन हैं। वहां की सरकारों ने जनता की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन केंद्रों का निर्माण कराया है।