‘गोपाल बागले’ को ऑस्ट्रेलिया में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया
2023-09-15 : हाल ही में, भारतीय विदेश सेवा के वर्ष 1992 बैच के अधिकारी गोपाल बागले (IFS Gopal Baglay) को आस्ट्रेलिया में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की बागले आस्ट्रेलिया में इस पद पर "मनप्रीत वोहरा" का स्थान लेंगे। इस नियुक्ति से पहले बागले श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त के रूप में कार्यरत थे। बागले ने कोलंबो में दायित्व मई 2020 में संभाला था।
बागले विदेश मंत्रालय में कई पदों पर सेवा दे चुके हैं जिसमें मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता के अलावा संयुक्त सचिव (पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान) तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव आदि का दायित्व शामिल हैं।