
World River Day - Fourth Sunday Of Every September
2023-09-26 : हाल ही में, 24 सितंबर 2023 को दुनियाभर में विश्व नदी दिवस मनाया गया है। आपको बता दे की इस दिवस को नदियों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सितम्बर महीने के चौथे रविवार (World River Day - Fourth Sunday Of Every September) को मनाया जाता है, इसलिए इस वर्ष इस दिवस को 24 सितम्बर को मनाया गया है। ध्यान रहे की इस दिवस को पहली बार विश्वभर में नदियों की रक्षा के लिए वर्ष 2005 में मनाया गया था।
इस वर्ष इस दिवस की थीम "Rights of Rivers (नदियों का अधिकार)" रखी गयी है। यह दिवस हमारे लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है की हम सब जानते है मानव सभ्यता के विकास एवं जल संरक्षण में नदियों का अहम योगदान होता है। इतिहास में जितनी भी सभ्यताओं का उल्लेख मिलता हैं, सभी का विकास नदियों के किनारे ही हुआ, लेकिन विकास की अंधी दौड़ में इन नदियों के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
भारत की प्रमुख नदियाँ के नाम :
यहाँ हम आपको निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा भारत की प्रमुख नदियों के नामों (List Of Rivers In India) से अवगत करा रहे है, जो इस प्रकार है...
◉ गंगा नदी
◉ ब्यास नदी
◉ साबरी नदी
◉ सुवर्णमुखी नदी
◉ कर्णावती नदी
◉ यमुना नदी
◉ रामगंगा नदी
◉ इंद्रावती नदी
◉ काबिनी नदी
◉ कूनो नदी
◉ सरस्वती नदी
◉ दामोदर नदी
◉ शारदा नदी
◉ बागमती नदी
◉ मनोरमा नदी
◉ ब्रह्मपुत्र नदी
◉ वैतरणी नदी
◉ तवा नदी
◉ इंद्रायणी नदी
◉ पंचगंगा नदी
◉ भागीरथी नदी
◉ स्वर्ण रेखा नदी
◉ हसदेव नदी
◉ मालप्रभा नदी
◉ कावेरी नदी
◉ साबरमती नदी
◉ केन नदी
◉ घाटप्रभा नदी
◉ गोदावरी नदी
◉ तुंगभद्रा नदी
◉ पार्वती नदी
◉ वंशधारा नदी
◉ अलकनंदा नदी
◉ सोन नदी
◉ घग्गर नदी
◉ अमरावती नदी
◉ बेतवा नदी
◉ काली सिंध नदी
◉ बाणगंगा नदी
◉ हेमावती नदी
◉ काली नदी
◉ कोयना नदी
◉ सोम नदी
◉ वैगई नदी
◉ गंडक नदी
◉ पेरियार नदी
◉ आहड़ नदी
◉ पलार नदी
◉ झेलम नदी
◉ तीस्ता नदी
◉ तमसा नदी
◉ ताम्रवर्णी नदी
◉ चम्बल नदी
◉ ताप्ती नदी
◉ दमन गंगा नदी
◉ वेल्लार नदी
◉ चिनाब नदी
◉ शरावती नदी
◉ वरुणा नदी
◉ अड्यार नदी
◉ घाघरा नदी
◉ मांडवी नदी
◉ माँड नदी
◉ नोय्याल नदी
◉ कोसी नदी
◉ मानस नदी
◉ फेनी नदी
◉ नेत्रावती नदी
◉ हुगली नदी
◉ क्षिप्रा नदी
◉ मन्दाकिनी नदी
◉ अघनाशिनी नदी
◉ कृष्णा नदी
◉ जुवारी नदी
◉ ऋषिगंगा नदी
◉ भारतपुड़ा नदी
◉ महानदी
◉ लूनी नदी
◉ जाह्नवी नदी
◉ सावित्री नदी
◉ नर्मदा नदी
◉ बनास नदी
◉ इंद्रावती नदी
◉ उल्हास नदी
◉ सरयू नदी
◉ माही नदी
◉ कन्हान नदी
◉ गोमती नदी
◉ सतलुज नदी
◉ पेन्ना नदी
◉ कोलार नदी
◉ अरुणावती नदी
◉ सिन्धु नदी
◉ मूसी नदी
◉ नाग नदी
◉ भवानी नदी
◉ रावी नदी
◉ पेरियार नदी
◉ वेदवती नदी
◉ ब्राह्मणी नदी