
Air Force Day : भारतीय वायुसेना ने अपना 91वां स्थापना दिवस मनाया
2023-10-09 : हाल ही में, 08 अक्टूबर 2023 को भारतीय वायुसेना ने अपना 91वां स्थापना दिवस (Air Force Day - 08th October) मनाया है। पाठकों को बता दे की इस स्थापना दिवस को "वायु सेना दिवस" के रूप में भी जाना जाता है। भारतीय वायु सेना का गठन आजादी से 15 साल पहले 8 अक्टूबर, 1932 को हुआ था। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "IAF – Airpower Beyond Boundaries" रखी गयी है।
All About IAF In Hindi :
◉ भारतीय सेना दुनिया की सबसे पुरानी वायुसेना की सूची में भी गिनी जाती है।
◉ भारतीय क्षेत्रों को सभी जोखिमों से बचाना और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में सहायता प्रदान करना इसकी जिम्मेदारी है।
◉ समय बीतने के साथ साथ भारतीय वायुसेना ने अपने आपको को बहुत मजबूत बनाया है।
◉ भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य है- ‘नभ: स्पृशं दीप्तम’।
◉ भारतीय वायुसेना को आजादी से पहले Royal Indian Airforce के नाम से जाना जाता था।
◉ वर्ष 1950 के बाद इसमें से रॉयल शब्द हटाकर इंडियन एयर फोर्स कर दिया गया था।
◉ देश की स्वतंत्रता के बाद "सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट" को भारतीय वायु सेना का पहला चीफ, एयर मार्शल बनाया गया था।