
‘कैप्टन गीतिका कौल’ बनी सियाचिन पर तैनात होने वाली प्रथम महिला चिकित्सा अधिकारी
2023-12-07 : हाल ही में, कैप्टन गीतिका कौल (Captain Geetika Kaul) को सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान यानी सियाचीन में तैनात किया गया है इस प्रकार वह इस स्थान पर तैनात होने वाली प्रथम महिला चिकित्सा अधिकारी बन गयी है। आपको बता दे की सियाचिन, हिमालय की काराकोरम रेंज के पूर्वी भाग में समुद्र तल से 20 हजार फीट की ऊंचाई पर है। यहाँ सैनिकों का कार्यकाल 3 महीने तक होता है, जहां तापमान शून्य से -60 डिग्री तक जाता है।
सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई वाले युद्ध स्थल के रूप में जाना जाता है। ध्यान रहे की यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ग्लेशियर है। इस प्रकार हम समझ सकते है की इस चरम युद्धक्षेत्र में पहली महिला चिकित्सा अधिकारी के रूप में कैप्टन गीतिका कौल की तैनाती भारतीय सेना के भीतर लैंगिक समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।