Forgot password?    Sign UP
‘अनिश शाह’ बने FICCI के नए अध्यक्ष

‘अनिश शाह’ बने FICCI के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2023-12-12 : हाल ही में, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने साल 2023-24 के लिए "अनीश शाह (Anish Shah)" को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। आपको बता दे की अनिश यहाँ इस पद पर "सुभ्रकांत पांडा" का स्थान लेंगे। इन्होने कार्नेगी मेलॉन्स टेपर स्कूल ऑफ बिजनेस से PHD की डिग्री हासिल की है। और इससे पहले वह बैंक ऑफ अमेरिका के डेबिट प्रोडक्ट बिजनेस को हेड कर चुके हैं।

अहमदाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट Indian Institute of Management, Ahmedabad से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने वाले अनिश शाह फ़िलहाल महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और ग्रुप की मूल कंपनी एमएंडएम (M&M) के प्रबंध निदेशक (MD) हैं।

All About FICCI In Hindi -



◉ भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग संघ भारत में व्यापार संगठनों का संघ है।

◉ जीडी बिड़ला औऱ पुरुषोत्तम दास ठाकुरदास ने 1927 में इसकी स्थापना की थी।

◉ यह भारत का सबसे बड़ा, सबसे पुराना और सर्वोच्च व्यापार संगठन है। यह गैर– सरकारी गैर– लाभकारी संगठन है।

◉ इसमें विभिन्न क्षेत्रीय वाणिज्य चैंबरों के 2500000 से भी अधिक कंपनियों की अप्रत्यक्ष सदस्यता है।

◉ यह क्षेत्र विशेष व्यापार नीति सर्वसम्मति निर्माण और व्यापार संवर्धन एवं नेटवर्किंग के क्षेत्र में काम करता है।

◉ इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

FICCI Full Form - Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry

Provide Comments :


Advertisement :