Forgot password?    Sign UP
India’s First AI City : Lucknow (UP)

India’s First AI City : Lucknow (UP)


Advertisement :

2023-12-27 : हाल ही में, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लखनऊ शहर को भारत की पहली एआई सिटी (India’s First AI City : Lucknow) के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। आपको बता दे की यहाँ आईटी हॉटस्पॉट (IT Hotspot) के तौर पर स्थापित करने के लिए नादरगंज क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी (AI City) के विकास की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी गई है। परियोजना के अनुसार आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर एआई सिटी के विकास के लिए संभावित लैंड पार्सल की पहचान की है।

इस क्रम में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के स्वामित्व वाले 40 एकड़ भूमि पार्सल को एआई सिटी के लिए संभावित विकास स्थल के रूप में पहचान किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बढ़त बनाने के उद्देश्य से यूपी की योगी सरकार ने यह फैसला किया है।

Provide Comments :


Advertisement :