
‘रवींद्र कुमार त्यागी’ बने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के नए अध्यक्ष & प्रबंध निदेशक
2024-01-03 : हाल ही में, सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने रवींद्र कुमार त्यागी (Ravindra Kumar Tyagi) को अपना नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। आपको बता दे की त्यागी ने यहाँ इस पद पर "श्रीकांत कांदिकुप्पा" का स्थान लिया है। 57 साल के त्यागी के पास पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी), चंडीगढ़ से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री है और उन्होंने आईआईटी दिल्ली से एनर्जी स्टडीज में एमटेक पूरा किया है।
त्यागी के पास विद्युत क्षेत्र के अग्रणी सीपीएसयू में विभिन्न पदों पर 33 वर्ष से अधिक समय तक कार्य करने अनुभव है। अपने इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने पावर ग्रिड के विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों एसेट मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, बिजनेस डेवलपमेंट (घरेलू और विदेशी), टेलीकॉम, लोड डिस्पैच एंड कम्युनिकेशन एनटीएएमसी, डीएमएस में कार्य संभाला है और पावर ग्रिड के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख भी रहे हैं।