Forgot password?    Sign UP
J&K बना पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश

J&K बना पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश


Advertisement :

2024-01-04 : हाल ही में, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शोपियां जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में पीएम विश्‍वकर्मा योजना (PMVY) शुरू की है। इस प्रकार जम्मू & कश्मीर ने पीएम विश्वकर्मा योजना को लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश (UT) बनकर कारीगरों और शिल्पकारों के अपने जीवंत समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उम्मीद है की यह योजना जम्मू-कश्मीर के शिल्पकार समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।

About PM vishwakarma yojana in hindi -



सितम्बर 2023 में केंद्र सरकार ने कारीगरों, शिल्पकारों और मजदूरों जैसे - बढ़ई, लोहार, ताले बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, धोबी, खिलौना बनाने वाले, दर्जी और अन्य लोगों सशक्त बनाने हेतु PM Vishwakarma Yojana शुरू की थी। इस योजना के तहत ऐसे लोगों को 3 लाख रु. तक का लोन दिया जाएगा जिसकी दर मात्र 5 प्रतिशत सालाना होगी। इसमें कुल 18 कारोबार योजना को शामिल किया गया है।

PM vishwakarma yojana eligibility -



◉ आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

◉ लाभार्थी विश्वकर्मा समुदाय से संबंधित होना चाहिए।

◉ आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए।

◉ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित कौशल प्रमाण पत्र होना चाहिए।

◉ इस योजना का लाभ विश्वकर्मा समुदाय के 140 जातियों को दिया जाएगा।

◉ सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

PM vishwakarma yojana required documents -



◉ आधार कार्ड

◉ पहचान पत्र

◉ निवास प्रमाण पत्र

◉ जाति प्रमाणपत्र

◉ पासपोर्ट साइज फोटो

◉ बैंक अकाउंट पासबुक

◉ मोबाइल नंबर

How to apply for pm vishwakarma yojana -



अगर आप इस योजना के लिए अपने आप को योग्य मानते है तो आपको आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी जनसेवा केंद्र पर अपने डॉक्यूमेंट के साथ जाना होगा और वहां से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये आप पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर भी जा सकते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :