
मशहूर शायर ‘मुनव्वर राणा’ का निधन
2024-01-15 : हाल ही में, मशहूर शायर ‘मुनव्वर राणा (Munawwar Rana)’ का 71 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ है। आपको बता दे की यह प्रसिद्ध शायर और कवि थे, उर्दू के अलावा हिंदी और अवधी भाषाओं में लिखते थे। इन्होने कई अलग शैलियों में अपनी गजलें प्रकाशित कीं थी। और इनको वर्ष 2014 में उर्दू साहित्य के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार और वर्ष 2012 में शहीद शोध संस्थान द्वारा माटी रतन सम्मान से सम्मानित किया गया था।
26 नवंबर 1952 को जन्मे राणा की एक दर्जन से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी थी, जिनमें - माँ, ग़ज़ल गाँव, पीपल छाँव, बदन सराय, नीम के फूल, सब उसके लिए, घर अकेला हो गया, कहो ज़िल्ले इलाही से, बग़ैर नक़्शे का मकान, फिर कबीर और नए मौसम के फूल आदि शामिल है।