Forgot password?    Sign UP
‘अनिल कुमार लाहोटी’ बने TRAI के नए चैयरमैन

‘अनिल कुमार लाहोटी’ बने TRAI के नए चैयरमैन


Advertisement :

2024-01-31 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने IRSE ऑफिसर अनिल कुमार लाहोटी (Anil Kumar Lahoti) को आगामी तीन वर्षों के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का नया चेयरमैन नियुक्त किया। आपको बता दे की लाहोटी ने यहाँ इस पद पर पीडी वाघेला का स्थान लिया है। इससे पहले लाहोटी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रह चुके हैं। इन्होने रेलवे में 35 साल से भी ज्यादा सालों के करियर के दौरान, मध्य, उत्तरी, उत्तर मध्य, पश्चिमी और पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर काम किया है।

About TRAI In Hindi -



◉ TRAI की स्थापना 20 फरवरी, 1997 को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 1997 द्वारा की गई थी।

◉ TRAI का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

◉ TRAI का उद्देश्य एक स्वच्छ और पारदर्शी वातावरण प्रदान करना है जिससे कंपनियों के मध्य निष्पक्ष और स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा हो सकें।

◉ TRAI में एक अध्यक्ष, दो पूर्णकालिक सदस्य और दो अंशकालिक सदस्य होते हैं, जिनकी नियुक्ति भारत सरकार द्वारा की जाती है।

TRAI Full Form - TELECOM REGULATORY AUTHORITY OF INDIA.

Provide Comments :


Advertisement :