
Dada Saheb Phalke Award 2024 दिए गये, देखें पूरी सूची...
2024-02-23 : हाल ही में, वर्ष 2024 के दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (Dada Saheb Phalke Award 2024) की घोषणा हुई है। इस बार "जवान" फिल्म के लिए शाहरुख़ खान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है, वहीं रानी मुखर्जी को फिल्म "मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे" के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। इसके अलावा जवान फिल्म को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार भी दिया गया है।
Dadasaheb Phalke Award 2024 Winners List -
◉ बेस्ट फिल्म - जवान
◉ बेस्ट एक्टर - शाह रुख खान (जवान)
◉ बेस्ट एक्ट्रेस - रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
◉ बेस्ट निर्देशक- संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
◉ बेस्ट सिनेमेटोग्राफर - गणना शेखर वी एस (IB-71)
◉ क्रिटिक बेस्ट फिल्म- 12th फेल
◉ क्रिटिक बेस्ट एक्टर - विक्की कौशल (सैम बहादुर)
◉ क्रिटिक बेस्ट एक्ट्रेस - करीना कपूर खान (जाने जान)
◉ क्रिटिक बेस्ट डायरेक्टर - एटली कुमार (जवान)
◉ बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- अनिल कपूर (एनिमल)
◉ बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल - डिंपल कपाड़िया (पठान)
◉ बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल)
◉ बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल - आयुष्मान खुराना (ड्रीम गर्ल 2)
◉ बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल - सान्या मल्होत्रा (कटहल)
◉ मोस्ट वर्सेटाइल एक्ट्रेस ऑफ द ईयर- नयनतारा
◉ मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर- विक्रांत मैसी (12th फेल)
◉ मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस- अदा शर्मा (द केरल स्टोरी)
◉ फिल्म ऑफ द ईयर- सालार पार्ट 1-सीजफायर
◉ बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म - ओपेनहाइमर
◉ बेस्ट वेब सीरीज- फर्जी
◉ बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज- शाहिद कपूर (फर्जी)
◉ बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज - सुष्मिता सेन (आर्या सीजन 3)
◉ क्रिटिक्स बेस्ट वेब सीरीज- द रेलवे मैन
◉ क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज - आदित्य रॉय कपूर (द नाइट मैनेजर)
◉ क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज - करिश्मा तन्ना (स्कूप)
◉ बेस्ट शॉट फिल्म - गुड मॉर्निंग
◉ बेस्ट लिरिसिस्ट - जावेद अख्तर (निकले थे कभी हम घर से डंकी)
◉ बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - अनिरुद्ध रविचंदर (जवान)
◉ बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल - वरुण जैन (तेरे वास्ते (जरा हटके जरा बचके))
◉ बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल - शिल्पा राव (बेशरम रंग)
◉ आउट स्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्री - मौसमी चटर्जी
◉ टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर - गुम हैं किसी के प्यार में
◉ बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज - नील भट्ट (गुम हैं किसी के प्यार में)
◉ बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज - रुपाली गांगुली फॉर अनुपमा
About Dadasaheb Phalke Award In Hindi -
◉ दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है।
◉ यह पुरस्कार देने की शुरुआत साल 1969 में हुई थी।
◉ यह सर्वोच्च पुरस्कार भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के नाम पर सिनेमा जगत को दिया जाता है।
◉ यह सम्मान पहली बार अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था।
◉ यह सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थापित संगठन फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ समारोह में प्रत्येक साल प्रस्तुत किया जाता है।
◉ इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले विजेता को दस लाख रुपए तथा स्वर्ण कमल पदक और एक शाल प्रदान की जाती है।