
National Safety Day - 04th March
2024-03-04 : हाल ही में, 04 मार्च 2024 को पुरे भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day - 04th March) मनाया गया है। पाठको को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 04 मार्च को दुर्घटनाओं से रोकने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश से मनाया जाता है। ध्यान रहे की इस दिवस को 04 मार्च 1972 में पहली बार मनाया गया था और इसी दिन नेशनल सेफ्टी काउंसिल (National Safety Council) की स्थापना की गई थी।
इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम - “Safety Leadership for ESG Excellence” रखी गयी है। यह हम सब जानते है की दुर्घटना कभी भी किसी भी समय हो सकती है। कई बार हर तरह की सावधानी के बाद भी हमारे साथ दुर्घटना हो जाती है। इस दिन को मनाने का खास मकसद हर सेक्टर में लोगों को सेफ्टी के बारे में जागरूक करना है।