Forgot password?    Sign UP
‘बी साई प्रणीत’ ने इंटरनेशनल बैडमिंटन से लिया संन्यास

‘बी साई प्रणीत’ ने इंटरनेशनल बैडमिंटन से लिया संन्यास


Advertisement :

2024-03-06 : हाल ही में, 31 वर्षीय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ‘बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth)’ ने इंटरनेशनल खेल से संन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दे की इन्होने अपने दो दशक से लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में वर्ष 2017 सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता। इसके अलावा स्विटजरलैंड के बासेल में 2019 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य अपने नाम किया था। वर्ष 1983 में प्रकाश पादुकोण के बाद वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी थे।

इस प्रकार 36 साल बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बने थे। इन्होने वर्ष 2008 में कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स के मेंस डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद उन्होंने 2010 वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप के सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता। और इन्होने वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें नंबर तक पहुँचने के बाद टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी किया था।

Provide Comments :


Advertisement :