
World Sparrow Day : 20th March
2024-03-22 : हाल ही में, 20 मार्च 2024 को दुनियाभर में विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day : 20th March) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष लोगों में गौरेया के प्रति जागरुकता बढ़ाने और उसके संरक्षण के लिए 20 मार्च को मनाया जाता है। साल 2010 में पहली बार 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। इसके बाद हर साल 20 मार्च को यह दिवस मनाया जाता है।
हर वर्ष इस दिवस को एक अलग थीम के साथ मनाया जाता है। इसी प्रकार इस वर्ष इस दिवस की थीम - “Sparrows: Give them a tweet-chance!”, “I Love Sparrows” and “We Love Sparrows” रखी गयी है।
About Sparrow In Hindi -
◉ गौरैया का वैज्ञानिक नाम "पासर डोमेस्टिकस" और सामान्य नाम "हाउस स्पैरो" है।
◉ इसकी ऊंचाई 16 सेंटीमीटर और विंगस्पैन 21 सेंटीमीटर होते हैं।
◉ गौरैया का वजन 25 से 40 ग्राम होता है।
◉ गौरैया अनाज और कीड़े खाकर जीवनयापन करती है।
◉ शहरों की तुलना में गांवों में रहना इसे ज्यादा पसंद है।