 
								EPL 2023-24 : मैनचेस्टर सिटी में जीता ख़िताब
                                    2024-05-21 : हाल ही में, इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL 2023-24) में इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने 2023-24 का खिताब जितने में कामयाबी हासिल की है। आपको बता दे की इस फाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर ने वेस्ट हैम को 3-1 से हरा दिया। और अब तक मैनचेस्टर ने कुल 8वीं बार EPL की ट्रॉफी जीती है। ध्यान रहे की इस जीत के साथ ही मैनचेस्टर सिटी लगातार चार बार इंग्लिश लीग टाइटल जीतने वाली पहली टीम बनी है।
About EPL In Hindi -
◉ इंग्लिश फुटबॉल लीग की शुरुआत 1888 में हुई थी।
◉ इसके बाद 1892 में नाम बदलकर फुटबॉल लीग फर्स्ट डिविजन कर दिया गया।
◉ इस दौरान लिवरपूल 18 बार खिताब जीत चुका था।
◉ इसके बाद वर्ष 1992 में फिर नाम बदलकर इंग्लिश प्रीमियर लीग किया गया।
									
 
							 
												