
Telangana Formation Day - 02nd June
2024-06-03 : हाल ही में, 02 जून 2024 को भारत के तेलंगाना राज्य ने अपना 11वां स्थापना दिवस (Telangana Formation Day - 02nd June) मनाया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले तेलंगाना 02 जून 2014 को भारत के 29वें राज्य के रूप में सामने आया था। इस दिन के महत्व की बात करें तो यह आंध्र प्रदेश राज्य से तेलंगाना के आधिकारिक अलगाव की याद दिलाता है।
About Telangana State In Hindi -
◉ तेलंगाना नाम "तेलुगू अंगाना" शब्द से लिया गया है जिसका मतलब होता है वो जगह जहां तेलुगू बोली जाती है।
◉ तेलंगाना की राजधानी "हैदराबाद" है।
◉ इस राज्य का कुल क्षेत्रफल 112,077 वर्ग. किमी. है और राज्य में जिलों की संख्या 33 है।
◉ तेलंगाना का राज्य पक्षी पलपिट्टा है जिसे नीलकंठ भी कहा जाता है।
◉ तेलंगाना का राज्य पशु जिन्का है जिसे “कृष्णमृग या काला हिरण” भी कहा जाता है।
◉ तेलंगाना का राज्य पेड़ "जम्मी चेट्टू" है।
◉ तेलंगाना के राज्य फूल "तांगेदु" है।
◉ चंद्रशेखर राव तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री बने थे।