
India’s First City Of Literature : Kozhikode
2024-06-25 : हाल ही में, अरब सागर के तट पर स्थित एक शहर कोझिकोड भारत का पहला सिटी ऑफ लिटरेचर (India’s First City Of Literature) बना है। आपको बता दें की इस शहर की लिटरेसी रेट 96.8% है। और UNESCO ने कोझिकोड को भारत का पहला सिटी ऑफ लिटरेचर घोषित किया है। ध्यान रहे की इस शहर को पहले "कालीकट" के नाम से जाना जाता था। कोझिकोड नाम कोइल-कोटा (किला) से लिया गया है, जिसका मतलब "किलेबंद महल" है।
अब केरल का कोझीकोड दुनिया के कुछ प्रतिष्ठित शहरों की सूची में शामिल हो गया, जिसमें चेक गणराज्य में प्राग, इटली में मिलान, यूनाइटेड किंगडम में एडिनबर्ग, फ्रांस में अंगौलेमे, पाकिस्तान में लाहौर और इंडोनेशिया में जकार्ता शामिल हैं। भारत का पहला ऐसा शहर बनने के बाद राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि अगले साल से 23 जून को कोझिकोड ‘साहित्य शहर’ दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
वर्तमान समय में कोझिकोड में 500 से ज्यादा लाइब्रेरी हैं। यह कई दशकों से प्रसिद्ध मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन नायर की साहित्यिक गतिविधियों का सेंटर रहा है।