
Kargil Diwas - 26th July
2024-07-29 : हाल ही में, 26 जुलाई 2024 को पुरे भारत में कारगिल विजय दिवस (Kargil Diwas - 26th July) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की वर्ष 1999 में कारगिल-द्रास सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्रों को वापस लेने के लिए भारतीय सेना द्वारा "Operation Vijay" शुरू किया गया था। कारगिल युद्ध में सैनिकों द्वारा किए गए बलिदान को याद करने के लिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।
इस युद्द में लद्दाख के कारगिल में पाकिस्तानी सेना के साथ 60 दिनों से अधिक समय तक युद्ध जारी रहा था। एक रिपोर्ट बताती है की कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के 527 सैनिकों की शहादत के साथ पाकिस्तान के 357 सैनिकों ने भी जान गंवाई। वहीं इस युद्ध में 453 आम नागरिकों की भी मौत हुई थी।