Forgot password?    Sign UP
“राहुल नवीन” बने प्रवर्तन निदेशालय के नए निदेशक

“राहुल नवीन” बने प्रवर्तन निदेशालय के नए निदेशक


Advertisement :

2024-08-17 : हाल ही में, 1993 बैच के IRS अधिकारी राहुल नवीन (Rahul Navin) को आगामी दो वर्षों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की वर्तमान समय तक राहुल ED में विशेष निदेशक के रूप में काम कर रहे थे। इसके अलावा अन्य नवनियुक्ति में 1989 बैच के IAS ऑफिसर "गोविंद मोहन" को भारत का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। इस समय गोविंद मोहन मिनिस्ट्री आफ कल्चर के सेक्रेटरी हैं।

About Enforcement Directorate (ED) In Hindi -



◉ प्रवर्तन निदेशालय, मुख्यालय, नई दिल्ली में वर्ष 1956 में स्थापित किया गया था।

◉ यह विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (फेमा) और धन आशोधन अधिनियम के तहत कुछ प्रावधानों को लागू करने के लिए उत्तरदायी है।

◉ पीएमएल के तहत मामलों की जांच और मुकदमे से संबंधित कार्य प्रवर्तन निदेशालय को सौंपे गए हैं।

◉ यह निदेशालय, परिचालन उद्देश्यों के लिए राजस्व विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन है; फेमा के नीतिगत पहलू, इसके विधायन तथा संशोधन के आर्थिक कार्य विभाग के दायरे में हैं।

◉ निदेशालय में 10 जोनल अधिकारी हैं जिनमें से प्रत्येक का अध्यक्ष एक उप निदेशक तथा 11 उप जोनल अधिकारी हैं जिनमें से प्रत्येक का एक सहायक निदेशक है।

Provide Comments :


Advertisement :