Climate Change Performance Index 2024 : भारत को मिला 10वां स्थान
2024-11-22 : हाल ही में, जलवायु में परिवर्तन की स्थिति मांपने वाला नया क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स (Climate Change Performance Index 2024) जारी हुआ है जिसमे भारत 8वें नंबर से फिसलकर 10वें नंबर पर पहुंच गया है। इस बार भी जारी हुई इस रिपोर्ट में चिंताजनक बात यह है कि इंडेक्स में टॉप 3 की जगह खाली रह गईं। इसका कारण यह है की पर्याप्त स्कोर के अभाव में कोई भी देश शीर्ष 3 पोजीशन में नहीं आ सके। वहीं डेनमार्क, नीदरलैंड और यूके क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं।
ध्यान रहे की यह इंडेक्स पेरिस एग्रीमेंट के लक्ष्य को आंकने के लिए अलग-अलग देशों को 4 पैमानों पर रैंकिग देता है और ये पैमाने इस प्रकार है...
1. ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन (Green House Gas Emission)
2. नवीनीकृत उर्जा (Renewable Energy)
3. उर्जा प्रयोग (Energy Use)
4. पर्यावरण नीति (Climate Policy)
CCPI Top 5 Countries -
1. कोई नही
2. कोई नही
3. कोई नही
4. डेनमार्क
5. नेदरलैंड