Forgot password?    Sign UP
श्रीलंका के “शम्मी सिल्वा” बने एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष

श्रीलंका के “शम्मी सिल्वा” बने एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2024-12-11 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव रहे जय शाह के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन बनने के बाद उनकी जगह श्रीलंका के “शम्मी सिल्वा” को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दें की सिल्वा इससे पहले इस संस्था की वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। अब सिल्वा से जमीनी स्तर पर विकास को प्राथमिकता देने और उभरते हुए क्रिकेट देशों को वैश्विक मंच पर प्रदान करने में सहायता देने की उम्मीद है।

About ACC In Hindi -



◉ एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की स्थापना 19 सितंबर, 1983 को हुई थी।

◉ इस संगठन का मकसद एशिया में क्रिकेट के खेल को विकसित करना है।

◉ भारत और पाकिस्तान समेत 25 देश ACC के सदस्य हैं, वैसे शुरुआत में सिर्फ 4 देश ही इसके सदस्य थे।

Provide Comments :


Advertisement :