Forgot password?    Sign UP
ICC Player of The Month November 2024 : ‘हारिस रऊफ’ को मिला सम्मान

ICC Player of The Month November 2024 : ‘हारिस रऊफ’ को मिला सम्मान


Advertisement :

2024-12-12 : हाल ही में, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) को नवम्बर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month November 2024) घोषित किया गया है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है क्योकि इन्होने पिछले दिनों बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साल 2002 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली वनडे सीरीज़ जीत दिलाई। इन्होने यहाँ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर T20I और वनडे सीरीज में कुल मिलाकर 15 विकेट अपनी झोली में डाले थे। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 विकेट अपने नाम किए।

वहीँ महिला वर्ग में यह सम्मान इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाज "डैनी वायट-हॉज" को मिला है। डैनी को यह सम्मान इसलिए मिला क्योंकि इन्होने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में 3-0 से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। और यहाँ इन्होने 71 की औसत से तीन मैचों में कुल 142 रन बनाए।

गोरतलब हो की इससे पहले पाकिस्तान के क्रिकेटर "नोमान अली" को अक्टूबर-2024 महीने के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला था। और इसके अलावा महिला वर्ग में यह अवार्ड न्यूजीलैंड की "अमेलिया केर" को मिला था।

Provide Comments :


Advertisement :