Forgot password?    Sign UP
Time Person Of The Year 2024 : अमेरिकी राष्ट्रपति ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ को दोबारा मिला सम्मान

Time Person Of The Year 2024 : अमेरिकी राष्ट्रपति ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ को दोबारा मिला सम्मान


Advertisement :

2024-12-16 : हाल ही में, टाइम पत्रिका ने नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को वर्ष, 2024 के "पर्सन ऑफ द ईयर (Time Person Of The Year 2024)" के तौर पर नामित किया है। आपको बता दे की ट्रम्प को दूसरी बार यह सम्मान मिला है। इससे पहले ट्रंप को वर्ष 2016 में यह सम्मान मिला था। इस बार ट्रम्प को चुनावों में उनकी शानदार वापसी और दुनिया में अमेरिका के रोल में बदलाव लाने के लिए यह सम्मान दिया गया है।

ध्यान रहे की टाइम मैगजीन ने 1927 में साल के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति को "मैन ऑफ द ईयर" के रूप में चुने जाने की परंपरा शुरू की थी। बाद में नाम बदलकर पर्सन ऑफ द ईयर कर दिया गया। साल 2006 में टाइम ने "यू" को पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया, ताकि उन लोगों को पहचाना जा सके, जो इंटरनेट पर कंटेंट में योगदान करते हैं। एडॉल्फ हिटलर साल 1938 में मैन ऑफ द ईयर थे।

Provide Comments :


Advertisement :