
‘राममोहन राव अमारा’ बने SBI के नए प्रबंध निदेशक
2024-12-19 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने ‘राममोहन राव अमारा’ को आगामी तीन वर्षों के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के नए प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की राम मोहन ने यहाँ इस पद पर "सीएस शेट्टी" के स्थान पर चुना गया है। इस नियुक्ति से पहले अमारा एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक और मुख्य जोखिम अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। ध्यान रहे की एसबीआई के निदेशक मंडल का नेतृत्व चेयरमैन करता है, जिसकी सहायता के लिए चार प्रबंध निदेशक होते हैं।
All About SBI Bank In Hindi -
◉ SBI बैंक देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं में से भी एक है और भारत में सबसे भरोसेमंद बैंक है यह राजस्व के आधार पर भारत की शीर्ष 10 सबसे बड़ी कंपनियों में भी सूचीबद्ध है।
◉ इस बैंक का पुराना नाम इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया (Imperial Bank of India) था।
◉ आजाद भारत में नया नाम मिलने के बाद 1 जुलाई 1955 को आधिकारिक रूप से SBI की स्थापना की गई।
◉ SBI की शाखाओं या ब्रांच की की जाए तो वर्तमान में भारत देश में SBI की कुल 22,219 ब्रांच काम कर रही हैं जो अन्य किसी भी बैंक की शाखाओं से बहुत ज्यादा हैं।
List of Banks with Establishment Year -
यहाँ हम कुछ बिन्दुओं द्वारा आपको भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंकों (List of Largest banks in india 2024) के बारें में अवगत करा रहे है जो इस प्रकार है...
◉ भारतीय स्टेट बैंक - स्थापना- 1955 मुंबई, भारत
◉ पंजाब नेशनल बैंक - स्थापना- 1908 नई दिल्ली, भारत
◉ बैंक ऑफ बड़ौदा - स्थापना- 1908 गुजरात, भारत
◉ केनरा बैंक - स्थापना- 1906 बैंगलोर, भारत
◉ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - स्थापना- 1919 मुंबई, भारत
◉ बैंक ऑफ इंडिया - स्थापना- 1906 मुंबई, भारत
◉ इंडियन बैंक - स्थापना- 1907 चेन्नई, भारत
◉ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - स्थापना- 1911 मुंबई, भारत
◉ इंडियन ओवरसीज बैंक - स्थापना- 1937 चेन्नई, भारत
◉ यूको बैंक - स्थापना- 1943 कोलकाता, भारत
◉ बैंक ऑफ महाराष्ट्र - स्थापना- 1935 पुणे, भारत
◉ पंजाब एंड सिंध बैंक - स्थापना- 1894 राजेंद्र प्लेस नई दिल्ली, भारत