
National Youth Day - 12th January
2025-01-13 : हाल ही में, 12 जनवरी 2025 को पुरे भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day - 12th January) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda Birth Date) के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Youth for a Sustainable Future: Shaping the Nation with Resilience and Responsibility" रखी गयी है।
इससे पहले भारत सरकार ने 12 जनवरी 1984 से राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का ऐलान किया था, इस बार पुरे देश में 41वां राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया है। इस दिवस को मनाने के उद्देश्य स्वामी विवेकानन्द के विचारों को युवाओं तक पहुंचाया है। स्वामी विवेकानंद युवाओं को समाज सुधार, उच्च विचार और उदार सोच के मार्गदर्शक के रूप में प्रेरित करते हैं।
Short Biography Of Swami Vivekananda In Hindi -
◉ स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी सन 1863 को कोलकाता में हुआ था।
◉ स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम “नरेंद्रनाथ दत्त (Narendranath Datta)” था।
◉ वे वेदान्त के विख्यात एवं प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे।
◉ वे रामकृष्ण परमहंस के बहुत ही अच्छे शिष्य थे।
◉ दुनिया के अन्य धर्मों के बीच हिन्दू धर्म का प्रचार-प्रसार करने का श्रेय उन्ही को जाता है।
◉ उन्होंने 39 वर्ष की उम्र में 4 जुलाई 1902 को बेलूर स्थित रामकृष्ण मठ में ध्यानमग्न अवस्था में महासमाधि धारण कर प्राण त्याग दिए थे।