Forgot password?    Sign UP
India’s First AI University - महाराष्ट्र में खुलेगी

India’s First AI University - महाराष्ट्र में खुलेगी


Advertisement :

2025-02-06 : हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार भारत का पहला एआई विश्वविद्यालय (India’s First AI University) महाराष्ट्र में स्थापित किया जाएगा। इस AI विश्वविद्यालय की ख़ास बात यह है की इसमें छात्रों को न केवल AI पर किताबें पढ़ने को मिलेंगी बल्कि उन्हें इस तकनीक पर काम करने का अवसर भी मिलेगा। यह एआई विश्वविद्यालय उत्कृष्टता का केंद्र होगा जो एआई और संबंधित विषयों में अनुसंधान और विकास को आगे बढ़ाते हुए सरकार, शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा।

महाराष्ट्र राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार के अनुसार इस AI विश्वविद्यालय को बनाने का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र को एआई शिक्षा का केंद्र बनाना है। दुनियाभर में बात करें तो वर्तमान समय तक एम.आई.टी., स्टैनफोर्ड, ऑक्सफोर्ड, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले जैसे संस्थान कुछ वैश्विक नाम हैं जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में अनुसंधान करने में अग्रणी हैं।

केवल भारत के सन्दर्भ से देखें तो भारत में एआई प्रोफेशनल्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है,अच्छे करियर विकल्प और अच्छी सैलरी की वजह से छात्रों का रुझान एआई की तरफ तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में एआई विश्वविद्यालय खुलना बेहद आशाजनक होगा।

Provide Comments :


Advertisement :