
‘डॉ. मयंक शर्मा’ बने भारत के नए रक्षा लेखा महानियंत्रक (CGDA)
2025-03-04 : हाल ही में, 1989 बैच के IDAS अधिकारी डॉ. मयंक शर्मा (Dr Mayank Sharma) को भारत के नए रक्षा लेखा महानियंत्रक (CGDA) के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की शर्मा को इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (IDAS) में तीन दशकों से अधिक समय का अनुभव प्राप्त है। इनकी पिछली भूमिकाओं में डिफेंस फाइनेंस मैनेजमेंट, अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति और रणनीतिक नीति निर्माण आदि शामिल हैं। इस नियुक्ति से पहले श्री शर्मा को 1 जनवरी, 2025 को विशेष सीजीडीए के रूप में नियुक्त किया गया था।
About CGDA In Hindi -
◉ CGDA डिफेंस अकाउंट्स डिवीजन (DAD) की देखरेख करता है।
◉ यह भारतीय सशस्त्र बलों और अन्य डिफेंस संगठनों के फाइनेंस पहलुओं का मैनेजमेंट करता है।
◉ CGDA Full Form - Controller General of Defence Accounts