Forgot password?    Sign UP
‘अजीत रत्नाकर जोशी’ बने RBI के नए कार्यकारी निदेशक (ED)

‘अजीत रत्नाकर जोशी’ बने RBI के नए कार्यकारी निदेशक (ED)


Advertisement :

2025-03-07 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने श्री अजीत रत्नाकर जोशी (Ajit Ratnakar Joshi) को अपना नया कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है। आपको बता दे की रिजर्व बैंक में शामिल होने से पहले जोशी सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग में प्रमुख सलाहकार के रूप में शामिल रहे थे। इनकी पढाई के बारें में बात करें तो जोशी नागपुर विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में स्नातकोत्तर, मद्रास के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से मौद्रिक अर्थशास्त्र में पीएचडी, दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ से डेवलपमेंट पॉलिसी और प्लानिंग में डिप्लोमा और भारतीय बैंकिंग व वित्त संस्थान (सीएआईआईबी) से प्रमाणित सहयोगी हैं।

All About RBI In Hindi -



◉ भारत में 01 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी

◉ 01 जनवरी 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण किया गया।

◉ यह एक केन्द्रीय बैंकिंग प्रणाली है।

◉ नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इसके क्षेत्रीय कार्यालय हैं।

◉ वर्तमान समय में RBI के गवर्नर "संजय मल्होत्रा" है।

◉ RBI Full Form - Reserve Bank of India

Provide Comments :


Advertisement :