
Jan Aushadhi Diwas - 07th March
2025-03-08 : हाल ही में, 07 मार्च 2025 को पुरे भारत में जन औषधि दिवस (Jan Aushadhi Diwas - 07th March) मनाया गया है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य देश के लोगों को जेनरिक दवाओं (Generic Medicines) के प्रति जागरुकता और विश्वास पैदा करना है। यह दिन प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) कि उपलब्धियों को मनाने का भी दिन है। इस दिन को देश में लोगों को सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से भी मनाया जाता है।
इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Daam Kam - Dawai Uttam" रखी गयी है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इस दिवस को पहली बार वर्ष 2019 में मनाए जाने की घोषणा हुई थी इस प्रकार इस वर्ष पुरे भारत में 7वां Jan Aushadhi Diwas मनाया गया है।
About PM Jan Aushadhi Scheme In Hindi -
◉ प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1 जुलाई 2015 को घोषित एक खास योजना है।
◉ इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक (Generic) दवाइयां बाजार मूल्य से कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाती हैं।
◉ इसके लिए सरकार द्वारा "जन औषधि स्टोर" बनाए गए हैं, जहां जेनरिक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती हैं।