Forgot password?    Sign UP
बॉलीवुड अभिनेत्री “विद्या बालन” बनी फेडरल बैंक की प्रथम ब्रांड एंबेसडर

बॉलीवुड अभिनेत्री “विद्या बालन” बनी फेडरल बैंक की प्रथम ब्रांड एंबेसडर


Advertisement :

2025-03-08 : हाल ही में, निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर (Federal bank brand ambassador) नियुक्त किया है। विद्या रूढ़िवादिता को तोड़ने और ग्लैमर की जगह गंभीरता को चुनने के लिए काफी प्रसिद्द हैं। फेडरल बैंक का मानना है की विद्या बालन को ब्रांड एंबेसडर बनाना भारत के भीड़ भरे बैंकिंग परिदृश्य में अलग पहचान बनाने का एकदम सही फार्मूला हो सकता है।

About Federal Bank In Hindi -



◉ यह भारत में एक निजी क्षेत्र का बैंक है जिसकी स्थापना 23 अप्रैल 1931 को त्रावणकोर फेडरल बैंक लिमिटेड के रूप में की गई थी।

◉ वर्ष 1970 में बैंक एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक बन गया था।

◉ इसका मुख्यालय अलुवा, कोच्चि में है।

Provide Comments :


Advertisement :