Forgot password?    Sign UP
एशियाई विकास बैंक ने वार्षिक रिपोर्ट  एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (Asian Development Outlook) 2015  जारी किया |

एशियाई विकास बैंक ने वार्षिक रिपोर्ट एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (Asian Development Outlook) 2015 जारी किया |


Advertisement :

0000-00-00 : एशियाई विकास बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट एशियन डेवलपमेंट आउटलुक 2015 (Asian Development Outlook 2015) 24 मार्च 2015 को जारी किया | एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने एशियन डेवलपमेंट आउटलुक 2015 में अनुमान व्यक्त किया है कि भारत की वृद्धि दर चीन की वृद्धि दर से अधिक होकर वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान बढ़कर 7.8 % हो जाएगी और वित्त वर्ष 2016-17 में यह 8.2 % हो जाएगी | एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (एडीओ) 2015 से सम्बंधित मुख्य बातें : (i) एशियाई विकास बैंक ने अपना वार्षिक रिपोर्ट एशियन डेवलपमेंट आउटलुक 2015 (Asian Development Outlook 2015) ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि 2015-16 में भारत की वृद्धि दर चीन से अधिक हो जाएगी और यह 7.8 % रहेगी | (ii) एशियाई विकास बैंक के वार्षिक संस्‍करण एशियाई विकास दृष्टिकोण (एशियन डेवलपमेंट आउटलुक, एडीओ) में बताया गया है कि सरकार के ढांचागत सुधार एजेंडा और बाहरी मांग बढ़ने से भारत की वृद्धि दर और निवेशकों का विश्‍वास बढ़ेगा | (iii) एशियाई विकास दृष्टिकोण (एडीओ) 2015 के अनुसार भारत की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2014-15 में 7.4 % जबकि 2015-16 में बढ़ककर 7.8 % और 2016-17 में 8.2 % हो जाएगी | (iv) चीन के संबंध में एशियाई विकास बैंक का अनुमान है कि उसकी आर्थिक वृद्धि वित्त वर्ष 2014-15 में 7.4 % से घटकर वित्‍त वर्ष 2015-16 में 7.2 % और वित्त वर्ष 2016-17 में 7 % हो जाएगी | (v) बैंक ने कहा है कि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी तेजी से देने, बुनियादी ढांचे और औद्योगिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को आसान बनाने तथा निजी क्षेत्रों को कोयला खंडों की नीलामी में भाग लेने की अनुमति देने जैसे सरकार के फैसले से वृद्धि दर बढ़ेगी | (vi) एडीबी का अनुमान है कि भारत अगले कुछ वर्षो में चीन से अधिक तेजी से वृद्धि दर्ज करेगा | भारत सरकार का निवेश अनुकूल रूख, राजकोषीय और चालू खाते के घाटे में सुधार और ढांचागत दिक्कतों को दूर करने के लिए की गई पहलों से कारोबारी माहौल सुधार में मदद मिली और भारत घरेलू और विदेशी दोनों किस्म के निवेशकों के लिए आकर्षक बन गया | (vii) एशियन डेवलपमेंट आउटलुक 2015 के अनुसार यद्यपि अभी भी कई चुनौतियां हैं इसके बावजूद आर्थिक संभावनाएं मजबूत दिखती हैं | (viii) एडीबी का अनुमान हालांकि भारत सरकार की अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2015-16 के लिए अनुमानित 8- 8.5 % की वृद्धि से कम है | यह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के 7.5 % के अनुमान से अधिक है | (ix) एडीबी ने कहा कि सरकार की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पर्यावरण संबंधी मंजूरी में तेजी, आधारभूत ढांचे तथा औद्योगिक गलियारों के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रि या में सुगमता, निजी क्षेत्र के लिए कोयला ब्लाक की नीलामी की अनुमति और लघु एवं मध्यम आकार के उद्योगों पर श्रम कानून के अनुपालन का बोझ कम करने की पहलों से वृद्धि को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी साथ ही मेक इन इंडिया से रोजगार बढ़ेंगे | **एशियन डेवलपमेंट आउटलुक के बारे में कुछ मुख्य बातें : (i) वार्षिक एशियन डेवलपमेंट आउटलुक पिछले एक साल के आर्थिक प्रदर्शन का एक व्यापक विश्लेषण प्रदान करता है (ii) एशिया और प्रशांत क्षेत्र की 45 अर्थव्यवस्थाओं के लिए अगले दो वर्ष के लिए पूर्वानुमान प्रदान करता है | जो कि विकासशील एशिया के विकास में योगदान देता है |

Provide Comments :


Advertisement :