
India’s First National Cooperative University : गुजरात में खुला
2025-07-08 : हाल ही में, गुजरात के आनंद में भारत की पहली सहकारी यूनिवर्सिटी (India’s First National Cooperative University) ‘त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी’ की नींव रखी गयी है। उम्मीद है की अब यह यूनिवर्सिटी 30 करोड़ सहकारी सदस्यों को प्रशिक्षण देगी और रोजगार के नए अवसर खोलेगी। आपको बता दे की फ़िलहाल 80 लाख सदस्य के अलावा देश के 30 करोड़ लोग सहकारिता के साथ जुड़े हैं।
लेकिन, इनकी ट्रेनिंग या शिक्षण के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। पर अब इस यूनिवर्सिटी के बाद यहां अभ्यास करने वालों को नौकरी मिलेगी। यहाँ एक साल बाद कुल 6 कोर्स शुरू किए जायेंगे। जानकारी रहे की इसी साल बजट सत्र में लोकसभा ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 पारित किया, जिसके तहत सहकारी क्षेत्र में शिक्षा और प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने के लिये भारत का पहला राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित करने का रास्ता साफ हुआ।