वेस्टइंडीज के धाकड़ आलराउंडर “आंद्रे रसेल” ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
2025-07-17 : हाल ही में, 37 वर्षीय वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिकेटर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आपको बता दे की रसेल साल 2019 से, वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ टी20I खेलते रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 84 टी20I मैच खेले हैं, जिनमें 22.00 की औसत और 163.08 के स्ट्राइक रेट से 1,078 रन बनाए हैं। ध्यान रहे की रसेल 2012 और 2016 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे।
इनके एकदिवसीय करियर की बात करें तो इन्होने वेस्टइंडीज के लिए 56 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 27.21 की औसत, 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट, चार अर्धशतक और 92* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1,034 रन बनाए हैं। वहीँ वनडे में, उन्होंने 31.84 की औसत से 70 विकेट लिए हैं।
रसेल (Andre Russell Stats) ने 21 अप्रैल 2011 को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इन्होने वेस्टइंडीज के लिए केवल एक टेस्ट खेला है।