
‘अजय सेठ’ बने भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नए अध्यक्ष
2025-07-27 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सेठ (IAS Ajay Seth) को आगामी तीन वर्षों के लिए भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। आपको बता दे की श्री सेठ यहाँ इस पद पर "देबाशीष पांडा" का स्थान लेंगे। सेठ वर्ष 2021 से DEA सचिव के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने देश की आर्थिक नीतियों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।
About IRDAI In Hindi -
◉ यह (Insurance Regulatory and Development Authority - IRDA) एक सर्वोच्च संस्था है जो भारत में बीमा क्षेत्र की देखरेख करता है।
◉ इसका मुख्य उद्देश्य पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करना और बीमा उद्योग को नियंत्रित करना है।
◉ इसका मुख्यालय हैदराबाद में है।
◉ इसकी स्थापना संसद के अधिनियम आईआरडीए अधिनियम, 1999 द्वारा की गई थी।